बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान विशेष कार्य बल (STF) के आरक्षक संत कुमार कोमरे और बस्तर सेनानी आर. महेश गटपल्ली मामूली रूप से घायल हो गए। बीजापुर पुलिस के अनुसार, संत कुमार कोमरे के दाहिने हाथ में और महेश गटपल्ली के पैर में चोट आई है। दोनों घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर के उच्च चिकित्सा केंद्र में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों की सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। घटना के बाद भी इलाके में सघन गश्त और सर्चिंग जारी है ताकि माओवादी खतरे को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस साल माओवाद विरोधी अभियानों में तेजी देखी गई है। हालिया आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक राज्य में 48 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमाओं पर मार्च 2025 में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में 20 माओवादी और एक जवान की मौत हुई थी।
गंगालूर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।