SARAYKELA : खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत कन्दरबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी में डूबने से जमशेदपुर के दो छात्रों की मौत हो गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। घटना के बाद दोनों जिलों में सनसनी फैल गई है। उधर सूचना मिलते ही राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इधर गुरुवार को NDRF की टीम ने 24 घंटे बाद 15 मिनट के अंतराल पर दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला, जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि दोनों छात्र अपने दोस्तों संग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। मृतकों में मानगो सुभाष कॉलोनी का कुणाल और सिदगोड़ा निवासी विनायक कुमार शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों युवकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है।
Bihar DSP transfer list: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल
Bihar DSP transfer list: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के मद्देनजर...