Bihar Politics: कांग्रेस नेता उदित राज ने मनरेगा योजना को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब मनरेगा के तहत करोड़ों लोगों को गांव में रोजगार मिलता था। योजना के लिए समुचित बजट और योजना बनती थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने बताया कि देश में 44 करोड़ असंगठित कामगार हैं, जिनमें से अधिकांश मनरेगा या कॉन्ट्रैक्ट पर विभिन्न विभागों में काम करते हैं। स्थायी नौकरी पाने वालों की संख्या महज 6 से 7 प्रतिशत है, जबकि 93–94 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उदित राज ने कहा कि यदि सरकार मनरेगा को मजबूती से लागू करती, तो लाखों मजदूरों को दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ता और उन्हें गांव में ही रोजगार मिलता। उन्होंने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और मजदूर विरोधी नीतियों के लिए निशाना साधा।
संसद में Amit Shah से भिड़ गए Akhilesh Yadav.. Loksabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गरमा-गरम बहस
कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संसद में सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की बात होती है, असली मुद्दों से जनता को भटकाया जा रहा है। बीजेपी द्वारा पीओके वापस लेने की बात पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब युद्ध हुआ था तब आपने पीओके क्यों छोड़ा? पाकिस्तान के कहने पर युद्ध रोका, ये रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि देश के साथ विश्वासघात हुआ।
उदित राज ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पीओके को वापस लिया जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर जनभावनाओं से खिलवाड़ करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने ने कहा है पीओके आपने ही छोड़ा था, अब लोगों को गुमराह कर रहे हैं… हम सरकार में आएंगे तो पीओके लेकर दिखाएंगे।”