प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 22 अप्रैल, शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए है।
व्यापार, रक्षा समेत अन्य मुद्दों पर हुई बात
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत में दो दिवसीय दौरे पर आए है हैं। वह भारत 21 अप्रैल को आए और आज उनके भारत दौरे का दूरस दिन है। जिसमें उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की चर्चा की। हालांकि इस वार्ता पहले यूके ने साफ तौर पर कहा था कि वह भारत को युद्ध जीतने वाले विमानों के निर्माण के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही हिंद महासागर में दुश्मनों का जवाब देने के लिए देश की तकनिकी जरूरतों का हमेशा समर्थन करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेता भारत और यूनाइटेड किंगडम की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा हुई है।
Also Read: ब्रिटेन PM बोरिस जॉनसन के हाथों होगा बुलडोजर प्लांट का उद्धाटन