पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड उद्भेदन हो गया है। पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी मीडिया को दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGP विनय कुमार, ADG ऑपरेशन कुंदन कृष्णन, IG पटना रेंज जितेंद्र राणा, SSP कार्तिकेय शर्मा और सिटी SP सेंट्रल दीक्षा मौजूद हैं।
बिहार लहूलुहान.. तेजस्वी की भाषा बोलने लगे चिराग के सांसद, नीतीश सरकार को घेरा
पुलिस ने खुलासा किया कि मुख्य शूटर उमेश यादव ने गहन पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसके घर से 56 राउंड गोलियां और 9mm की 14 गोलियां बरामद की गई हैं। हत्या के लिए इस्तेमाल की गई 9mm की बरेटा पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी बिल्डर, शूटर और एक गन सप्लायर को पकड़ा है, जबकि एक अन्य अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।
एनकाउंटर और गिरफ़्तारी पर बोले नीतीश के मंत्री- सरकार ने पुलिस को दी है खुली छूट
हत्या के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है। पुलिस के अनुसार, अशोक साहू ने 4 लाख की सुपारी दी थी। फिरौती के 3.5 लाख रुपए अगले दिन मालसलामी थाने के पास जेपी गंगा पथ पर दिए गए थे। अशोक साव के पास से भारी मात्रा में जमीन के कागजात भी मिले हैं। राजा उर्फ विकास, जो हत्या में लाइनर था, मुठभेड़ में मारा गया। हालांकि, हत्या का मुख्य कारण अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। DGP विनय कुमार ने कहा कि अनुसंधान अभी जारी है और हर कोण से जांच की जा रही है।