बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा 2.0 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 85 हजार शिक्षक शामिल होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने पहले चरण की परीक्षा में सफलता नहीं पाई या उन्हें मनचाहा जिला नहीं मिला, वे इस चरण में फिर से भाग ले सकते हैं।
परीक्षा में कुल 59 विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विषय शामिल हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए परीक्षा केंद्र की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा के दिन आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय से पहुंचें।