रांची: झारखंड की कुल 42000 सहिया बहन पिछले 25 दिनों से चल रही हड़ताल को खत्म किया। सहिया बहनों ने गुरुवार को राजधानी रांची के डीसी ऑफिस के समीप धरना प्रदर्शन किया था जहां वो अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही थी।
स्वास्थ्य विभाग से मिला आश्वासन
वही स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के बाद 25 दिनों से चल रही हड़ताल को सहिया बहनों ने खत्म किया। विभाग की ओर से बताया गया कि संघ की मांगों पर विभाग सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा। वही प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने के लिए मंत्री द्वारा केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा। साथ ही कोविड प्रोत्साहन राशि अभिलंब देने के लिए सभी जिलों को निर्देश दे दिया जाएगा साथ ही शेष मांगों पर भी विचार किया जाएगा।
स्थायीकरण और मानदेय की मांग
वही सहिया बहन स्थायीकरण और मानदेय की मांग को लेकर सहिया बहन लगातार आन्दोलन कर रही थी । वही सहिया बहनों का कहना है कि पिछले 16 सालों से वो स्वास्थ्य सेविका के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं । लेकिन अब तक ना ही उनका स्थायीकरण हुआ है और ना ही मानदेय में बढ़ोतरी हुई है।