[Insider Live]: कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब राज्यों में स्कूल खुलने लगे हैं। बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। यहां 14 फरवरी से सभी स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। वैसे सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खुले हुए हैं।
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल प्रबंधन को कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। विद्यार्थियों का मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ख्याल रखना होगा। स्कूल के गेट पर विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जानी है। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करना होगा। इसके अलावा स्पोर्ट्स एक्टिविटी अन्य एक्टिवटी पर रोक रहेगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग भंग नहीं हो।
बिहार में सातवीं से ऊपर के खुले हैं स्कूल
बिहार में फिलहाल सातवीं से ऊपर क्लास के स्कूल खोले गए हैं। डेढ़ महीने के बाद स्कूल खुले। मार्च के पहले हफ्ते से नर्सरी से 12वीं तक की सभी क्लास खुलने की उम्मीद है। सूबे में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है।