चार धाम की यात्रा शुरू होने से पहले बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ अचानक से टूट कर गिर पड़ा। ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक सड़क मरम्मती का काम जोरों पर है। जिसके कारण जान जाने का खतरा बना रहता है। यह पहाड़ी इलाका कब और कहां से कौन सा चट्टान खिसक कर नीचे आ गिरे पता नहीं। ताला मामला बद्रीनाथ हाईवे पर बौल्दुणा पुल के पास की है।
सड़क मार्ग बाधित
जहां कल देर शाम अचानक पहाड़ टूटने से सड़क मार्ग बाधित हो गया और काम कर रहे मजदूरों की जान बाल-बाल बची। सड़क कटिंग और मरम्मती काम चल रहा था तभी अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गिरा। जिससे कई पेड़ भी पहाड़ के टकराने से भरभरा कर गिर पड़े और देखते ही देखते लैंडस्लाइड ज़ोन बन गया। वहां काम कर रहे ठेकेदार और काम कर रहे ऑपरेटर किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल रहें। वहीं गोविंदघाट और पांडुकेश्वर की ओर जाने वाले लोगों के वाहन भी सड़क पर फंस गए।
हाईवे पर डबल कटिंग काम युद्धस्तर पर
बता दें कि 8 मई को बद्रीनाथ धाम का कपाट खुलने वाला है। जिसे लेकर हाईवे पर डबल कटिंग काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इस घटना पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने बताया कि चार धाम की यात्रा शुरू होने से पहले इस तरह की घटना का होना यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय है।