बिहार में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां से बाढ़ का पानी नहीं निकला है। इस वजह से वो इलाका पूरी तरह पहुंचने के काबिल नहीं है। इस वजह से कई ऐसे इलाकों में सरकारी स्कूल है जहां शिक्षक का पहुंचना बहुत मुश्किल है। इस बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। बिहार में बाढ़ प्रभावित सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी से मुक्त हो सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जिलाधिकारियों से अनुमोदन लेकर इस संबंध में फैसला लें। यह निर्णय बाढ़ से प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के लिए है। हालांकि, लास्ट फैसला उस जिले के डीएम का होगा। इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए हैं।
बता दें कि 1 अक्टूबर से प्रिंसिपल और टीचर्स को स्कूल में ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप पर अटेंडेंस लगाना है। फिलहाल, कई जिलों में बाढ़ की वजह से कई स्कूलों का संचालन प्रभावित हुआ है। ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ा रहे टीचर्स को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी को केवल बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से मुक्त करने के लिए फैसला लेने के लिए अधिकृत किया जाता है। इसकी मदद से स्कूल में बने एटेंडेंस रजिस्टर में हाजरी लगाई जाएगी।