सूबे के मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया है। नीतीश जो निर्णय लेंगे, वह उन्हें मंजूर होगा।
मुझसे घबरा गई थी बीजेपी
वीआईपी के तीनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद गुरुवार को मुकेश सहनी ने अपनी बातें रखीं। सहनी ने कहा कि भाजपा मुझसे घबरा गई थी। उन्हें लगा कि आज 11 सीटों पर समझौता हो रहा है। कल 100 सीटों पर भी समझौता हो सकता है, इसलिए मेरी पार्टी तोड़ दी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले चिराग पासवान की पार्टी को भी तोड़वाया गया। मैं डरने वाला नहीं हूं। अंतिम सांस तक निषादों की भलाई के लिए काम करत रहूंगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बताया झूठा
सहनी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को झूठा बताया। कहा कि उनकी बातें झूठी हैं। जो बातें वह कह रहे हैं, वो गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से कह दें तो वह मान लेंगे। उसके बाद वह एक शब्द कुछ नहीं कहेंगे। यह भी कहा कि बोचहां सीट पर हमारा अधिकार था, लेकिन मुझे भाजपा सांसद एवं स्थानीय नेताओं द्वारा चार महीने से अपमानित किया जा रहा था। फिर भी सबकुछ बर्दाश्त करता रहा।