DHANBAD: भाजपा धनबाद प्रभारी अभय सिंह को पुलिस प्रशासन की ओर से जेल भेजे जाने के मामले में रविवार को काशीडीह मैदान में हिन्दू पंचायत महासभा का आयोजन किया गया। महासभा में धरना देने मुख्य रूप से भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक सरयू राय, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए। जहां सभी ने सरकार के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
झारखंड सरकार जिम्मेवार
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिला प्रशासन चाहते तो कदमा की घटना को रोक सकते थे । इसमें जिला प्रशासन की भी गलती है। कमेटी बनाकर इसकी जांच होनी चाहिये। हिन्दू महापंचायत सभा जो निर्णय लेगी उसके हिसाब से भाजपा की ओर से आंदोलन किया जायेगा। इसके लिये पूरी तरह से झारखंड सरकार भी जिम्मेवार है। ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि कदमा मामले में अभय सिंह को जेल भेजना जिला प्रशासन के लिये बदले की कार्रवाई है। कदमा में जो घटना घटी थी, वह बिल्कुल ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
मामले में अभी तक किसी भी दोषी को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा इस घटना को लेकर जो कमेटी बनी है, उस कमेटी की ओर से जो भी फैसला लिया जायेगा मैं उसके साथ हूं। लोगों को इस तरह की घटनाओं के बाद आगे आने की जरूरत है। नेता आयेंगे और जायेंगे, लेकिन जनता को अपनी ताकत को पहचानना होगा।
एफआइआर गलत है
विधायक सरयू राय ने कहा कि कदमा प्रकरण में जो एफआइआर किया गया है, वह गलत है। राजनीतिक दवाब में आकर जिला प्रशासन की ओर से ऐसा किया गया है। इसमें जो धारा लगाया गया है वह भी गलत है। कदमा घटना के दिन जर्नादन पांडेय और सुधांशु ओझा अपनी बेटी से मिलने के लिये पुरी गये हुये थे। पुलिस टीम ने उन्हें पुरी से गिरफ्तार कर लिया।