आज बोचहां विधानसभा उपचुनाव के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है। आज सभी दल के नेताओं द्वारा मतदाताओं तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगने पहुंचे हैं। बोचहां सीट के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष की पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा इस सीट को जितने के लिए लगभग एक हफ्ते से तीस से अधिक विधायकों को चुनाव प्रचार प्रसार का जिम्मा दे रखा था।
बोचहां की जनता को धन्यवाद
वहीं आज सीएम नीतीश कुमार ने बोचहां हाइस्कूल में जनसभा को संबोधित किया और NDA की प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगा। वहीं मंच पर NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री रामप्रीत पासवान समेत कई नेता मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान बोचहां की जनता को धन्यवाद दिया। सीएम ने भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि इस भीड़ को देख कर समझ आ गया कि बेबी कुमारी की जीत तय है। साथ ही सीएम नीतीश ने समाज में एकजुटता बनी रहे और विकास का कार्य होता रहे जैसी बात कही। सीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता से हमेशा प्यार और समर्थन मिला है। बोचहां सीट से बेबी कुमारी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि NDA प्रत्याशी बेबी कुमारी बेहद मेहनती है।