नरकटियागंज में सभापति रीना देवी व उपसभापति पूनम देवी और सशक्त स्थाई समिति के सदस्य ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान सभापति ने प्रत्येक कक्ष का जायजा लिया।
इस दौरान अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं के बारे में भी जानकारी लिया गया। साथ ही अस्पताल के लेबर वार्ड से लेकर महिला वार्ड तक दुर्गंध आने व फैली गंदगी पर गहरी नाराजगी जाहिर की, व प्रसव वार्ड के समीप बिना साइलेंसर के चल रहे जनरेटर की आवाज पर फटकार भी लगाई। इस पर जवाब देते हुए उपाधीक्षक डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि, संबंधित कंपनी के अधिकारियों को सूचित किया गया। जल्दी ही व्यवस्था दुरुस्त कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में सभापति ने इमरजेंसी वार्ड, दवा भंडार कक्ष, पुरुष वार्ड, अस्पताल की साफ-सफाई, दवा की उपलब्धता, अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे के बारे में अस्पताल प्रबंधन से भी जानकारी लिया। उन्होंने जल्द से जल्द अस्पताल को सुधार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 2 सप्ताह के अंदर अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को सुधार नहीं किया जाता है, तो इसकी शिकायत वे वरीय पदाधिकारियों से भी करेंगी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक विपिन कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित थे।