कोरोना वायरस फिर पांव पसारने लगा है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 प्रतिशत मरीज बढ़ गए हैं। इससे लोगों में चौथी लहर की आशंका मजबूत हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सभी लोग मास्क और दो गज की दूरी का पालन करें।
एक्टिव मरीजों की संख्या 841
दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.49 प्रतिशत हो चुका है। अब तक दिल्ली में 1 करोड़ 86 लाख 6881 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 26158 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 18, 3,99,09 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। एक दिन पहले यहां 202 मरीज मिले हैं। बता दें कोरोना की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को 28867 मरीज मिले थे। यह एक दिन में मिलने वाले मरीजों का सबसे अधिक आंकड़ा था। 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6 पहुंच चुकी थी।
केजरीवाल बोले-घबराने की जरूरत नहीं
कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि अब कोरोना के मामले और बढ़ेंगे।
[slide-anything id="119439"]