मैदान पर अक्सर दर्शक खेल का मजा लेने पहुंचते हैं और खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन, जब खेल का मैदान ही जंग का अखाड़ा बन जाए तो क्या ही कहने। कुछ इसी तरह का नजारा किशनगंज के रूईधासा मैदान पर देखने को मिला। दरअसल, किशनगंज के रूईधासा मैदान में केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान दो गुट आपस में भीड़ गए। मैच के बीच दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।
IPL से पहले CSK को बड़ा झटका, इस दिन होने जा रहा MS Dhoni का फेयरवेल मैच
पूरा मैदान रणक्षेत्र में बदल गया
चकला इलाके से मैच देखने पहुंचे एक युवक को दूसरे युवक से किसी बात पर कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की पूरा मैदान रणक्षेत्र में बदल गया। मारपीट में कैमरा मैन सहित कई लोग घायल हो गए। हंगामे से मैदान में भगदड़ मच गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मैच रुका रहा। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और भारी मशक्कत के बाद मामले को शांत करवाया गया है। पुलिस अवर निरीक्षक शमीम खान ने कहा की कानून को जो भी हाथ में लेगा उनके ऊपर कानूनी कारवाई की जाएगी।