[Team Insider]: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना पॉजिटिव (Corona Possitive) हो गए हैं। इसकी जानकारी केजरीवाल (Kejriwal)ने खुद दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- मैंने कोरोना जांच कराई, जिसमें पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। हाल में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच जल्द करा लें। जब तक रिपोर्ट नहीं आएं आइसोलेट रहें।
लगातार चुनावी दौर पर चल रहे थे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर लगातार चुनावी दौरा कर रहे थे। हाल में चंडीगढ़ और गोवा में चुनावी जनसभा को संबोधित किए हैं। 2021 में इनकी पत्नी सुनीता (suneeta kejriwal) भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं थीं। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Delhi corona infection) लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को यहां 4099 नए मरीज मिले। यहां की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46 पहुंच गई है। इतनी अधिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 18 मई को हुई थी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में आज-कल में कड़े प्रतिबंध लग सकते हैं।