[Team Insider]: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली में विकेंड कर्फ्यू लागू दिया गया है। अगले दो दिनों तक किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। शनिवार से सोमवार की सुबह 5 बजे तक यह लागू रहेगा। इस दौरान आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
येलो और ब्लू लाइन मेट्रो 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेगी
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान येलो लाइन और ब्लू लाइन की मेट्रो 15-15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। अन्य मेट्रो 20-20 मिनट के अंतराल पर परिचालित होगी। डीएमआरसी ने कहा है कि मेट्रो में बैठने वाले 100 प्रतिशत यात्री की अनुमति है। मगर, खड़े होकर यात्रा पर प्रतिबंध लगा है। हालांकि डीएमआरसी का स्पष्ट आदेश है कि बेहद जरूरी काम होने पर ही यात्रा करें। वीकेंड के बाद सामान्य दिनों पर मेट्रों की पहले वाली सभी सेवाएं बहाल रहेंगी।
इन्हें मिली है छूट
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अनिवार्य सेवा से जुड़ी गाड़ियां चल सकती हैं। उन्हें अपना आईकार्ड दिखाना होगा। किसी परीक्षा के लिए शहर से बाहर जाने की अनुमति रहेगी। परीक्ष का प्रवेश पत्र दिखाना होगा। कोरोना जांच कराने के लिए लोग घर से बाहर कहीं जा सकते हैं। मीडियाकर्मी अपने कार्य स्थल और फिल्ड में जा सकते हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided