बिहार में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे है। इसकी सबसे बड़ी वजह है हाई स्पीड। हाई स्पीड गाड़ी चलाने की वजह से लोग अपनी जान तो जोखिम में डाल रहे, दूसरे लोगों को भी इसका खामियाजा भूगतना पड़ रहा है। ताजा मामला छपरा के गड़खा शीतलपुर मुख्य मार्ग से है। जहां अनियंत्रित बोलेरो ने ई-रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। मृतकों की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के रामकोलवा गांव निवासी मुकेश साह और गड़खा थाना क्षेत्र के वैदापुर गांव निवासी राम शाह के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में ससुर-दामाद बताए जा रहे है। वहीं इस घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया, पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है।
घटना के बारे में मृ’तक के परिजनों का कहना है कि दोनों अपने ससुराल में एक व्यक्ति की अंतिम यात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। गड़खा की तरफ से जा रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा सड़क किनारे जा गिरा जिसमें सवार पांचो लोग घायल हो गए। जहां से स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृ’त घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर, बोलेरो समेत पांच दुकानों को रौंदा, एक की मौ’त कई लोग हुए घायल