रांची: रांची के PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में रांची के पूर्व डीसी और जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने याचिका दाखिल कर उन्होंने मांग की है कि उन्हें वैसे दस्तावेजों को देखने की अनुमति दी जाये, जो ED ने छापेमारी के दौरान जब्त किये हैं। बताते चलें कि छवि रंजन की ओर से न्यायालय में दाखिल चार्जशीट में उन दस्तावेजों का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में कोर्ट ने उनसे पूछा है कि वह किन दस्तावेजों को देखना चाहते हैं? बता दें कि छवि रंजन से पहले मनरेगा घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की अभियुक्त पूजा सिंघल की ओर से भी ऐसी मांग की गयी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।