कोरोना की संक्रमण दर फिर बढ़ने लगी है। नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में बढ़ते नए मरीज चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां पिछले सात दिनों में संक्रमण की दर तीन गुना बढ़ गई है। 24 घंटे में 632 नए मरीज मिले हैं। जो कि 17 फरवरी के बाद सबसे अधिक संख्या है। इस दिन 739 नए मरीज सामने आए थे।
एक्टिव मरीज हो गए 1947
दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 1974 हो गई है। यह 27 फरवरी के बाद सबसे अधिक है। 27 फरवरी को 2086 एक्टिव मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 11 अप्रैल को 2.70 संक्रमण दर थी। यह दर 15 अप्रैल को 3.95 हो गई। फिर 16 अप्रैल को 5.33 और 18 अप्रैल को 7.72 प्रतिशत आ गई है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते 67360 सैंपल जांच हुई, जिसमें 2606 पॉजिटिव मिले। तब संक्रमण की दर 4.79 थी।
ओमीक्रॉन एक्सई स्वरूप का संक्रमण
विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण दर में वृद्धि का कारण कोरोना का नया स्वरूप है। नए मरीजों में ओमीक्रॉन एक्सई मिल रहा है। हालांकि इसमें हल्के लक्षण हैं, इसलिए बहुत चिंता की बात नहीं है। मगर, लोगों को कोविड-19 से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है।