बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई। जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल और राजद उम्मीदवार बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा। यह सीट जदयू की सीटिंग सीट थी। सोमवार को प्रदेश कार्यालय में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि रुपौली में हम चुनाव हार गये, पार्टी इसकी समीक्षा कर रही है। लेकिन वहीं राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राजद को वहां के मुस्लिमों ने नकार दिया।
नीरज कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव हार गई है यह हम स्वीकार करते हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को भी वहां के लोगों ने नकार दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आरजेडी को इनकार कर दिया। वोटिंग प्रतिशत से यही सामने आया है। चुनाव में बीमा भारती को 27,220 वोट मिले। वह तीसरे नंबर पर रहीं। नीरज कुमार ने कहा कि तीन दिन कैंप करने के बाद भी अतिपिछड़ा का वोट ट्रांसफर नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बीमा भारती को अपमानित करने के लिए टिकट दिया था। उन्होंने, राजद के द्वारा गंगोता समाज के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि बीमा भारती और कलाधर मंडल दोनों ही गंगोता जाति से आते हैं।
भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बाबाओं को बताया फ्रॉड, कहा- सबको जेल भेजो
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव मंच से कहते थे जातीय गणना हमने करायी, जिसकी जितनी आबादी है उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए जब टिकट बंटवारा का समय आया तो अतिपिछड़े समाज के दो लोगों को ही टिकट दिया। जितना उन्होंने अपने परिवार के लोगों को दिया, उतना ही अतिपिछड़ा समाज को दिया। इनके मन में सिर्फ परिवारवाद है पहले परिवार को देखते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव का संदेश तेजस्वी अपने मंच से सुनाते हैं, क्या लालू जी यही संदेश है कि अतिपिछड़ा समाज का अपमान करो और चुनाव लड़ाओ अपने लोगों को।