चतरा (झारखंड): LJPR उम्मीदवार जनार्दन पासवान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि चतरा में जिस तरीके से जनसैलाब उभर रहा है, बारिश की चिंता किए बिना जिस भारी संख्या में यहां जनसैलाब उमड़ा है और उस जनसैलाब में जो उत्साह देखने को मिला। इससे एक बात तय है कि यहां पर NDA की जीत तय है।
झारखंड चुनाव : तेजस्वी यादव ने कोडरमा में की जनसभा… राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए मांगे वोट
सबसे पहले दोनों एनडीए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गाजे-बाजे के साथ थाना मैदान में आयोजित सभा में पहुंचे। जहां उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला। चिराग पासवान ने इस दौरान कहा कि जब तक वे जिंदा हैं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि आप लोगों की उपस्थिति देखकर पता चल रहा है कि जीत पक्की है, लेकिन जीत का आंकड़ा इतना बढ़ाना है कि इसकी गूंज प्रधानमंत्री तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज लोग संविधान को बदलने और छेड़छाड़ की बात कर गुमराह करते हैं। लेकिन मैं वादा करता हूं कि जब तक मैं जिंदा हूं, संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।
मोदी कैबिनेट ने उत्तर बिहार के लिए रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी… नीतीश कुमार की थी मांग
उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ हमें कहना पड़ रहा है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है। जिसके कारण हमें शर्मिंदा होना पड़ा। वहीं दूसरी ओर हमारे गठबंधन के नेता और प्रधानमंत्री के काम ने दुनिया में विकास की कहानी लिखी है और भारत का नाम सबसे ऊपर लिखवाया है। अब नरेंद्र मोदी या हेमंत सोरेन, हमें इन दो लोगों में से किसी एक को चुनना है।