देश के तीन राज्यों में बिजली का संकट गहरा सकता है। कोयला की कीमत में बढ़ोतरी के चलते यह समस्या उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गई है। संबंधित तीन राज्यों में बिजली की कटौती भी शुरू कर दी गई है। बिजली का उत्पादन प्रभावित होने से आपूर्ति पर भी प्रभाव पड़ने लगा है। ये तीन राज्य है आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू व राजस्थान। बिजली संकट उत्पन्न होने की संभावना से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने भी स्वीकार किया है।
कोयला का आयात पड़ रहा महंगा
सीतामढ़ी में गुरूवार को पावर ग्रिड का उद्घाटन कर उसे देश को समर्पित करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। तीन राज्यों में बिजली की उत्पन्न होने वाली संकट के सवाल को केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कुछ हद तक स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडू में प्लांट आयातित कोयला से चलता है। बाहर से कोयला की आपूर्ति पर तमिलनाडू सरकार को 12 – 13 हजार रूपये प्रति टन कोयला की खरीद करनी पड़ रही है, जो पहले की अपेक्षा अधिक महंगा हो गया है। कुछ ऐसा ही हाल आंध्रप्रदेश का भी है। कहा, आध्रप्रदेश में रेलवे से कोयला पहुंचाने में भी कुछ परेशानी हो रही है। महाराष्ट्र में भी इसी तरह की समस्या है।