जमशेदपुर पुलिस के द्वारा लगातार गुम हुए मोबाइल फोन को उनके मालिक को वापस दिलवाने की दिशा मे लगातार कार्य कर रही हैं, और इसे और सुगम बनाने हेतु जिला प्रशासन ने इसके रिपोर्ट को दर्ज करने हेतु एक मोबाइल एप्प हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं । जिसके माध्यम से ऑनलाइन ही गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट को दर्ज किया जा सकेगा।
Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस के द्वारा लगातार गुम हुए मोबाइल फोन को उनके मालिक को वापस दिलवाने की दिशा मे लगातार कार्य कर रही हैं, और इसे और सुगम बनाने हेतु जिला प्रशासन ने इसके रिपोर्ट को दर्ज करने हेतु एक मोबाइल एप्प हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं । जिसके माध्यम से ऑनलाइन ही गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट को दर्ज किया जा सकेगा ।
हेल्पलाइन नंबर लांच किया गया
बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे आज 157 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाया गया । इस दौरान एप्प हेल्पलाइन नंबर को भी लॉन्च किया गया । अबसे सीधे 9006123444 इस नंबर पर कोई भी मेसेज कर अपने गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करवा सकेगा, और इस काम के लिए थाना जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
1200 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद
जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया की अब तक जमशेदपुर पुलिस लगभग 1200 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर चुकी हैं और उनमे से 800 मोबाइल फोन्स को ऐसे कैम्प के माध्यम से उनके मालिकों को सौंप दिया गया हैं । इस ऑनलाइन पद्धति के लॉन्च होने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी परिचित व्यक्ति के मोबाइल से भी अपने गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करवा सकता हैं, जो सीधे पुलिस तक पहूंचेगी और पुलिस उनके गुम हुए मोबाइल को खोजने का कार्य तुरंत प्रारम्भ करेगी ।