प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और थोड़ी देर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी पहले नालंदा विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक खंडहरों का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद वे नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह दौरा पीएम बनने के बाद उनकी तीसरी बार बिहार यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस और उसमें बनी कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे और फिर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी नालंदा में लगभग ढाई घंटे बिताएंगे।
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था। अब, ठीक 9 साल बाद, पीएम मोदी इस सबसे बड़े ‘जीरो नेट कैंपस’ को देश को समर्पित करेंगे। यह कैंपस राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी में 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से नालंदा और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह और खुशी का माहौल है। यह उद्घाटन न केवल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को भी एक नया आयाम देगा।