झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 2023 में होनी वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। मैट्रिक की परीक्षाएं 14 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से 5 अप्रैल तक होगी। मैट्रिक में लगभग 4.30 लाख छात्र और इंटर में करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक का एडमिट कार्ड 28 जनवरी से मिलेगा जबकि इंटर का एडमिट कार्ड 30 जनवरी से मिलेगा। मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च तक संबंधित स्कूलों में होगा। वहीं इंटर का प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च तक संबंधित संस्थानों में होगा।
पहले ओएमआर शीट पर फिर उत्तर पुस्तिका पर होगी परीक्षा
पहले ओएमआर शीट पर वह फिर उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा होगी ओएमआर शीट पर परीक्षा के 5 मिनट के बाद उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा शुरू होगी और यह मार्कशीट पर ली गई परीक्षा के सभी प्रश्न एक अंक व बहुविकल्पीय होंगे। वहीं मैट्रिक परीक्षा 2023 के मॉडल सेट प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया गया है जारी मॉडल सेट के अनुसार ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका पर 40-40 अंक की परीक्षा ली जाएगी। उत्तर पुस्तिका पर ली गई जाने वाली परीक्षा में एक दो व तीन व 5 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे मॉडल प्रश्न चेक वेबसाइट पर उपलब्ध है।