लोकसभा चुनाव के बीच लगातार पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है इंडी गठबंधन के नेता लगातार इसबार इंडी गठबंधन के सरकार बनने का दावा कर रहे हैं वही दूसरी ओर एनडीए 400 पार का नारा लगा रही है इन सबके बीच आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर पटना पहुंचे। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इंडी के जीत का दावा किया। शशि थरूर ने कहा कि इंडी गठबंधन के लिए रुझान बेहद उत्साहजनक है जबकि भाजपा बहुमत के निशान से काफी नीचे चली जाएगी। उन्होंने कहा, हम इंडिया गठबंधन द्वारा जीती जाने वाली सीटों की संख्याओं का उल्लेख नहीं करने जा रहे हैं। लेकिन मैं कहूंगा कि जो रुझान हम देख रहे हैं वह इंडिया गठबंधन के लिए बेहद उत्साहजनक है। इसके साथ ही उन्होंने 4 जून को सरकार बदलने का दावा किया।
मिड डे मील खाने से 90 से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती
300 को आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी एनडीए
थरूर थरूर ने आगे कहा कि भाजपा के गढ़ों में, मतदान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 4 जून को दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का विश्वास जताते हुए कहा कि इस समय सरकार में भाजपा के पास लोकसभा में 303 का बहुमत है। लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि वे सत्ता से जा रहे हैं।” बहुमत के आंकड़े से भाजपा काफी नीचे है. उनका मौजूदा गठबंधन एनडीए भी उन्हें बहुमत तक पहुंचने में मदद करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।
बिहार के लिए तेजस्वी काफी
कांग्रेस के बड़े नेता द्वारा बिहार में चुनाव प्रचार प्रसार कम करने के सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि हमारे पास मजबूत कैंपेन करने वाले लोग में तेजस्वी यादव हैं जो कई जनसभा, रैली कर रहे हैं। ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ कि राहुल गांधी बार-बार बिहार दौरे पर जाएं।
वहीं इस चुनाव में इलेक्शन कमीशन को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि इलेक्शन कमीशन की तरफ से ट्रांसपेरेंसी होना बहुत ही जरूरी है। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की जिम्मेदारी बनती है कि देश की जनता के मन का जो सवाल है उसका जवाब इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया दे, ताकि ट्रांसपेरेंसी बना रहे।