पांचवें चरण के चुनाव में बिहार के पांच सीटों पर चुनाव होने वाले है उन पांच सीटों में एक हाजीपुर सीट भी है जहां से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की लड़ाई महागठबंधन प्रत्याशी शिवचंद्र राम से है। इस चुनाव के बीच शिवचंद्र राम ने 6 सवाल पूछे हैं। शिवचंद्र राम ने कहा कि चिराग को हाजीपुर के बारे में कुछ पता नहीं, ये जानते हैं कि पापा की सीट है।
नालंदा में पुलिस ने बीच सड़क पर की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
शिवचंद्र राम ने चिराग पर किया सवालों की बौछार
लोजपा( रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर तंज कसते हुए शिवचंद्र राम ने 6 सवाल पूछे हैं, एक्स पर पोस्ट कर शिवचंद्र राम ने कहा कि हाजीपुर की चौहद्दी क्या है? नहीं मालूम, पापा की सीट है। हाजीपुर लोकसभा में कितने विधानसभा हैं? नहीं मालूम, पापा की सीट है। हाजीपुर लोकसभा में कितने प्रखंड है? नहीं मालूम, पापा की सीट है। हाजीपुर के जनता की मुख्य समस्या क्या है? नहीं मालूम, पापा की सीट है। हाजीपुर के ज़मीनी मुद्दे क्या हैं? नहीं मालूम, पापा की सीट है। हाजीपुर का विकास कैसे करेंगे? नहीं मालूम, पापा की सीट है।
बता दें कि बीते दिनों प्रचार-प्रसार के दौरान चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिवंगत पिता रामविलास पासवान का जिक्र कई बार किया, जिसपर शिवचंद्र ने तंज कसा है। बता दें कि हाजीपुर में चिराग के पिता रामविलास पासवान ने हाजीपुर में कई बार रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की थी।