देश की राजधानी दिल्ली में स्पाइस जेट विमान SG-2962 की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। विमान में 230 यात्री सवार थे। विमान दिल्ली से जबलपुर जा रही थी। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के केबिन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद विमान को आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।
धुआं निकलने का कारण स्पष्ट नहीं
शनिवार सुबह दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट के केबिन से धुआं निकलने लगा। उस वक्त विमान 5000ft. हवा में थी। जिसके बाद यात्रियों के बीच हडकंप मच गया। लेकिन विमान से धुआं क्यूँ निकला इसकी अब तक कोइ सूचना नहीं मिली है।
स्पाइस जेट विमान का चौथा हादसा
पहला विमान हादसा पटना के एयरपोर्ट पर हुआ जब 19 जून को स्पाइस जेट के विमान में बर्ड हिट के कारण विंग में आग लग गई थी। वह विमान पटना से दिल्ली जा रही थी. जिसके बाद स्पाइस जेट के विमान SG 725 को रद्द कर दिया गया।स्पाइस जेट विमान को दूसरी बार पटना एयरपोर्ट पर रोका गया। जिसका कारण था विमान में आई तकनिकी खराबी। स्पाइस जेट विमान SG 3724 25जून को पटना से गुवाहाटी जाने वाली थी।वही 28 जून को SG 3724 स्पाइस जेट विमान जो पटना से गुवाहाटी जा रही थी उसमे फिर खराबी आए और विमान को रद्द करा दिया गया।