श्रीनगर एयरपोर्ट पर सोमवार को भारतीय सेना से जुड़े एक सिपाही के लगेज बैग से एक हथगोला बरामद किया गया। जहां बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। ग्रेनेड रखने वाले सैनिक की पहचान तमिलनाडु निवासी 42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के बालाजी संपत के रूप में हुई। सेना के जवान को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में तैनात किया गया था।
चेक-इन बैगेज में छुपाया गया था
बता दें कि सुबह लगभग 9:30 बजे, ड्रॉप गेट पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान एयरलाइन स्क्रिनर ने 1 जिंदा हथगोला (312M/KF90) बरामद किया। जिसे सेना के सिपाही बालाजी संपत (42 RR, E Coy) के चेक-इन बैगेज में छुपाया गया था। जिसका कार्ड नंबर F999848 आर्मी नंबर 14948213X) है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार बालाजी संपत इंडिगो की फ्लाइट 6E-5031/2061 से श्रीनगर से चेन्नई होते हुए दिल्ली जा रहा था। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :- मुश्किल दौर से गुजर रहा जम्मू-कश्मीर, पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई चिंता