बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से शुरू होगा। इसका समापन 28 फरवरी को होगा। इस चरण में तेजस्वी यादव 1400 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इस चरण में तेजस्वी यादव अब कोई रोड शो नहीं करेंगे.
यात्रा का कार्यक्रम:
- 25 फरवरी: हाजीपुर से शुरू होकर महुआ, कल्याणपुर, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल में रात्रि विश्राम।
- 26 फरवरी: सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम।
- 27 फरवरी: बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया, महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम।
- 28 फरवरी: मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापसी।
यात्रा के बारे में:
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
- इस चरण में कोई आमसभा नहीं होगी, केवल रोड शो होगा।
- पहले चरण में तेजस्वी यादव ने 1100 किलोमीटर की दूरी तय की थी और 16 जनसभाओं को संबोधित किया था।
- तीसरे चरण की यात्रा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
- 3 मार्च को महागठबंधन की पटना के गांधी मैदान में ‘जन विश्वास रैली’ आयोजित होगी।
- इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है।