लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले और दूसरे चरण का मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसके साथ लोकसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग और वार पलटवार का सिलसिला तेज है। चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर नेता मीडिया के सामने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
जनता सबक सिखाएगी
अब शाहनवाज हुसैन के बयान पर तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि राजद की पिछली बार जीरो सीट आई थी इस बार माइनस में जायेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि ये उन लोगों का अपना कैलकुलेशन है। जमीन पर रहेंगे तो उनको पता चलेगा कि उनका सूपड़ा साफ होने वाला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता इस बार जाग चुकी है। दो बार जनता इनको मौका दे चुकी है। दस साल का वादा सबको नज़र आ रहा है। चाहें बिहार हो या देश हर जगह एनडीए और भाजपा के लोगों को जनता सबका सिखाएगी।
नामांकन सभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- रूडी ट्रेंड पायलट, सभी को हवा में उड़ा देंगे
ये लोग नौकरी नहीं दिए
तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले देश-प्रदेश में हमने दस लाख नौकरियों की बात की तो नीतीश कुमार कहते थे कि यह असंभव है, बजट में पैसा कहाँ से आएगा? वह तरह तरह का बहाना करते थे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पटना बुलाकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया और कहा कि भाजपा 19 लाख रोजगार देगी। ये लोग 17 वर्षों तक सरकार में रहे कभी नौकरी-रोजगार नहीं दिये। 17 महीनों में हमने उपमुख्यमंत्री की हैसियत से ही 5 लाख नौकरियां दी और 3 लाख प्रक्रियाधीन करवाई। यह सब अब कुछ नहीं कर पा रहे हैं।