Traffic jam in Bhagalpur हादसे के बाद विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को देर शाम तक यातायात घटो प्रभावित रहा. रविवार रात से लेकर सोमवार तक कुल मिला कर 14 घंटे तक जाम रहा. मालूम हो कि पोल नंबर 102 के पास वाहनों के आपस मे टक्कर के बाद सेतु पर परिवहन आवागमन प्रभावित हो गया था. देर रात काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पास सेतु पर परिचालन सुनिश्चित किया था पर सुबह करीब चार बजे 65 नंबर पोल पर फिर एक अनय ट्रक खराब हो गयी. जिसके पशचात सेतु पर जाम और भी बढ गया. विक्रमशिला सेतु पर पडे जाम का प्रभाव नवगछिया की ओर पहुंच पथ पर भी पडा . यहां पर ट्रकों की लंबी कतार देखी गयी तो दूसरी तरफ बायपास सड़क, जीरोमाइल पर भी जाम का प्रभाव देखा गया. हालांकि बायपास सड़क पर स्थिति थोडी नियंत्रित रही . विक्रमशिला सेतु पुल पर लगे जाम से पैदल चल रहे राहगीर परेशान थे तो वही विक्रमशिला पुल पर लगे जाम को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग चरचा कर रहे थे.
नवगछिया से भागलपुर जाने वाले मार्ग पर आने में कई यात्रियों को लगे पांच घंटे चचा
नवगछिया से भागलपुर आने जाने वाले मार्ग पर लोगों को कई घटो तक इतेजार करना पड़ रहा था. सुबह के समय में जो भी राहगीर नवगछिया आने जाने वाले मार्ग पर जो निकला वह जाम में फंस गया. कई यात्रियों ने तो वाहन छोड़कर पैदल ही पुल को पार किया तो वही राहगीर फुटपाथ पर ही दो पहिया वाहन के साथ ही कुछ ठेला चालकों, दूध ढोने वाले मोटरसाइकिल चालकों ने भी अपने अपने वाहनों को रेलिंग पर चढ़ा लिया . नवगछिया के ओर से आने वाले कई चालक ऑटो जाह्नवी चौक के पास ही यात्रियों को जाम के कारणा छोड दे रहे थे. लोग जाम के कारणा भागलपुर तक का सफर पैदल ही पार कर रहे थे. जबकि भागलपुर से आ रही वाहन नवगछिया जाने वाले टोटो चालक या ऑटो यात्रियों को जीरोमाइल पर ही उतार दे रहे थी .चार चक्का वाहनों पर बैठे लोगों की स्थिति सबसे जादा खराब रही ये लोग वाहनों से उतर कर कहीं जा भी नहीं सकते थे
.
.
कई घंटों जाम में फंसे रहे यात्री
भागलपुर से नवगछिया जा रहे एक वाहन यात्री ने कहा कि वे बस से नवगछिया जा रहे थे. जाम के कारण वह कई घटों में नवगछिया स्टैंड पर पहुंच पाये.एक अन्य परिवहन यात्री ने बताया कि वह अपनी मां को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ऑटो करके आया था. परन्तु उसे भागलपुर आने में ही उसे 5 घंटे लग गये. जबकि जाम में कई एंबुलेंस को भी काफी इतेजार करना पडा