[Team Insider]: उत्तर प्रदेश अब पूरी तरह चुनावी माहौल में रंग चुका है। ताबड़तोड़ जनसभाएं शुरू हो गईं हैं। शुक्रवार को गृहमंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) की तीन शहरों में जनसभा होगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भी तीन शहरों में जनसभा है।
जनसभा से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे अमित शाह
गृह मंत्री चुनावी जनसभा से पहले सुबह 10:15 बजे अयोध्या (Ayodhya) में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद अयोध्या में रामलला मंदिर (Ramlala Mandir) के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे अयोध्या में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 2 बजे संत कबीर नगर में जनसभा को संबोधित करना है। शाम 4 बजे बरेली (Bareilly) के कुतुबखाना चौराहे से पटेल चौक तक रोड शो निकालेंगे। इसके बाद शाह पटेल चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे बरेली सर्किट हाउस (Bareilly Circuit House) में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
योगी का कार्यक्रम
सुबह 10:30 बजे लखनऊ (लखनऊ) में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आशा बहुओं से संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे कानपुर देहात के अकबरपुर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। फिर अपनी जनसभा यात्रा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे रायबरेली (RaeBareli) में विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। शाम 6 बजे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
अरविंद केजरीवाल का पंजाब में कार्यक्रम
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज पंजाब का दौरा करेंगे। यहां पटियाला शहर में अमन और शांति मार्च निकालेंगे। सुबह 11:30 बजे यह मार्च निकाला जाएगा।