उत्तर प्रदेश के 18वीं विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस बार से सत्र की कार्यवाही को लोग डीडी न्यूज और यू-ट्यूब पर भी देख सकेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महामना ने सभी दलों के नेताओं से सहयोग की अपील की है। रविवार को सभी दलों के नेताओं की बैठक भी हुई थी। इसमें भी नेताओं से सहयोग की अपील की गई थी। इस पर सभी दल के नेताओं ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
25 करोड़ लोगों का भाग्य बदलने में दें योगदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने हमें चुना है, इसलिए हम 403 विधायक इस जनता के भाग्य को बदलने में अपना योगदान दें। योगी ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के सदस्य जो बीमार हैं, वह घर से वर्चुअली जुड़ सकते हैं। उनकी उपस्थिति मानी जाएगी। वैसे सदस्य, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं, वो भी वर्चुअली अपने घर से जुड़ें।
यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Election: आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी पर नीतीश का बड़ा बयान