[Team Insider]: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार की रात 12 बजे भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। इसका केंद्र उत्तर प्रदेश से सिर्फ 300 किलोमीटर दूर नेपाल के बागलंग में था। केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी का कहना है कि भूकंप रात 11.59 बजे आया। कहीं किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। भूकंप के झटके लखनऊ, अयोध्या, लखीमपुर में महसूस किए गए। पूर्वी नेपाल में भी झटके थे।
कर्नाटक के चिकबल्लापुर में भी झटके
उत्तर प्रदेश के अलावा गुरुवार की रात कर्नाटक में भी भूकंप आया। यहां चिकबल्लापुर जिले में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया। राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने बताया कि चिकबल्लापुर के शेट्टीगेरे, अड्डगल, बीरांगनाहल्ली, गोल्लहल्ली और बोगापर्ती गांव में तीन सेकंड के लिए भूकंप आया था। इससे पहले यहां 22 दिसंबर को 2.9 और 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था।