उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज है। सुबह सात बजे केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। 10 जिलों में मतदान है। कुल 57 सीटें हैं। इस र 675 प्रत्याशी मैदान में हैं।
5 चरणों का हो चुका है मतदान
अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है। आज छठे चरण का मतदान होगा। फिर एक चरण का मतदान शेष रह जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया-यूपी चुनाव अब निर्णायक स्तर पर पहुंच चुका है। आपने पिछले पांच साल का विकास देखा, एम्स से लेकर कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन देखा। अब समय है हम या आतंक समर्थित लोगों के बीच का चुनाव, आपका एक वोट यूपी को भारत की पहली अर्थव्यवस्था बना सकता है। योगी ने आज सुबह गोरखपुर मंदिर में मतदान शुरू होने से पहले पूजा की। गोरखपुर में आज मतदान होना है। सातवें चरण का चुनाव सात मार्च को होना है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided