[Insider Live]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज शाम से थम जाएगा। पहले चरण में 11 जिलों में 10 फरवरी को मतदान होना है।
इन जिलों की 58 सीटों पर होना है मतदान
पहले चरण में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, बुलंद शहर, मुजफ्फरनगर शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा की 58 सीटों पर मतदान होना है। 10 फरवरी को 2 करोड़ 27 लाख लोग मतदान करेंगे। इसके लिए कुल 10766 मतदान केंद्र और 25849 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
32 प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम
चौथे चरण के मतदान के लिए 32 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे कम प्रत्याशी सीतापुर के सेवता और सबसे अधिक प्रत्याशी महोली और हरदोई की सवायजपुर सीट से हैं। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है। इस दिन 59 सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोटिंग होगी।
[slide-anything id="119439"]