[Team Insider]: उत्तर प्रदेश में चुनावी तिथियों का ऐलान हो चुका है। इसके बाद पार्टियों में मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर सबका ध्यान है। इस बीच कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं है। महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।
प्रियंका ने पांच साल में हर मुद्दे पर लड़ी है लड़ाई
प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने बीते पांच वर्षों में हर मुद्दे पर लड़ाई लड़ी है। इसका फायदा पार्टी को मिलेगा। प्रदेश सरकार से जनता परेशान हैं। लोग जल्द सरकार बदलना चाहते हैं। प्रमोद के अनुसार जनता का मुद्दा उठाने वाली को लोग सरकार में लाना चाह रहे हैं। इस हिसाब से कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
चुनाव आयोग के आदेश से बीजेपी को नुकसान
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव को लेकर आयोग ने जो आदेश दिए हैं, उससे बीजेपी को नुकसान होगा। प्रमोद ने कहा सत्ताधारी पार्टी अपनी ताकत का इस्तेमाल चुनाव जीतने में करने वाली थी। कहा कि कांग्रेस आयोग की सभी गाइडलाइन का पालन कर रही है।