उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ घंटे ही बचे हैं। गुरुवार की सुबह से मतगणना शुरू होगी। ऐसे में प्रत्याशियों के दिल की धड़कन बढ़ गई है। मतगणना स्थल पर तमाम पार्टियों के पदाधिकारी और नेता अभी से डेरा जमाए हुए हैं। माननीयों के स्वागत के लिए फूल और मालाओं की खरीदारी हो रही है।
भाजपा और सपा की तैयारियां तेज
मतगणना को लेकर सबसे अधिक उत्साह सत्ताधारी भाजपा में है। जबकि 2017 के चुनाव में सत्ता से बाहर हुई समाजवादी पार्टी को सत्ता वापसी की पूरी उम्मीद है। हालांक एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती दिखाई गई है। मगर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एग्जिट पोल गलत है। सरकार तो सपा की ही बनेगी। ऐसे में इन दो पार्टियों द्वारा जश्न की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। पटाखों की खरीदारी, मिठाइयों का ऑर्डर आदि दिया जा रहा है। कुछ नेताओं के आवास पर जश्न के इंतजाम किए गए हैं। वहीं, कुछ प्रत्याशी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजा-पाठ कराना शुरू कर दिए हैं। जबकि बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह कम दिख रहा है। इन पार्टियों के शीर्ष नेता भी अब चुप्पी साधे हुए हैं।
सपा लगातार धांधली का लगा रही आरोप
समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार चुनाव में धांधली का आरोप लगाया जाता रहा है। अब ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप लगा रहे हैं। बीती रात सपा कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात हंगामा किया। इनका कहना था स्ट्रांग रूम के अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। सपाइयों ने बीप की आवाज की जांच कराने की मांग की। इनका कहना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो रहा है। इधर, सिटी एसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सपा नेता जिस कमरे से बीप आने की बात कह रहे हैं, उसमें ईवीएम रखी ही नहीं गई है।
कितने फेज और कब-कब हुआ है मतदान
यूपी चुनाव सात चरणों में हुआ है। पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को हुआ। दूसरे फेज का मतदान 14 फरवरी, तीसरे फेज का मतदान 20 फरवरी, चौथे फेज का मतदान 23 फरवरी, पांचवें फेज का मतदान 27 फरवरी, छठे फेज का मतदान 3 मार्च और सातवें फेज का मतदान 7 मार्च को हुआ है।