[Team Insider]:उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर सपा ने इन्हें पार्टी में शामिल किया। इस कार्यक्रम में चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी गाइडलाइन टूटी। ऐसे में आयोग के आदेश पर 2500 सपाइयों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। यह अज्ञात एफआईआर दर्ज की गई है।
गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुई एफआईआर
समाजवादी पार्टी में हजारों की भीड़ जुटने के मामले में गौतम पल्ली थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीजे ठाकुर ने बताया कि गौतम पल्ली थाने के उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह की आवेदन पर यह मामला दर्ज हुआ है। सपा कार्यकर्ताओं पर धारा 188, धारा 269, धारा 270 और धारा 341 में केस दर्ज हुआ है। उप निरीक्षक ने अपने आवेदन में बताया है कि सपा कार्यालय में अवैध ढंग से भीड़ जुटाई गई। कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ा गया। सड़कों पर यातायात बाधित की गई।
पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं हटे सपाई
एफआईआर में कहा गया कि सड़क पर बेतरतरीक लगे वाहन और इकट्ठी भीड़ को हटने के लिए लगातार पुलिस माइकिंग कर रही थी। इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता वहां से नहीं हटे। ज्यादातर कार्यकर्ता मास्क तक नहीं पहने थे। इस पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। मामले को गंभीरता से लिया गया है।