[Team Insider]: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती फिलहाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं हैं। इन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। बसपा सुप्रीमो ने वर्तमान सरकार और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी अपराधियों को छोड़ती नहीं है। जनता सपा और भाजपा सरकार से परेशान है। मायावती ने कहा इस चुनाव में बसपा नंबर वन होगी। चुनाव में हम शानदार प्रदर्शन करेंगे। हमारी पार्टी पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुई है। आगे कहा चुनाव घोषणा पत्र के बहकावे में नहीं आएं।
उप मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर साधा निशाना
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस का 10 मार्च को 12 बज जाएगा। कहा-सपा प्रमुख तो पहले की अपनी हार मान चुके हैं। यही वजह है कि तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। केशव ने दावा किया कि भाजपा को इस चुनाव में 300 से अधिक सीटें मिलेंगी।
मायावती ने कल क्या कहा था
शनिवार को इन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तिथियों के ऐलान का स्वागत किया था। कहा था- आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्ववास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू और शांतिपूर्वक कराने की अपनी जिम्मेदारी को जन आकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा।