उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में एक दिन शेष है। गुरुवार को मतों की गिनती होगी। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर स्ट्रांग रूम में तमाम पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशासन पर विश्वास नहीं है। सपा के कार्यकर्ता रात भर स्ट्रांग रूम के बाहर बैठ रहे हैं। यहीं खाना-पीना सब हो रहा है। कोई कार्यकर्ता सो तक नहीं रहा।
मिर्जापुर के बथुआ पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम में बवाल
मंगलवार की देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात हंगामा किया। इनका कहना था स्ट्रांग रूम के अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। सपाइयों ने बीप की आवाज की जांच कराने की मांग की। इनका कहना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ हो रहा है। इधर, सिटी एसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सपा नेता जिस कमरे से बीप आने की बात कह रहे हैं, उसमें ईवीएम रखी ही नहीं गई है।