बाहुबली मुख्तार अंसारी आज बांदा जेल से बाहर निकल रहा है। एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार को पेश होना है। इससे पहले इसने हाजिरी माफी का आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। मुख्तार को लखनऊ लाने के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई है।
अवैध निर्माण के आरोप में हो रही पेशी
मुख्तार अंसारी, इसके बेटे उमर अंसारी और अब्बास अंसारी पर लखनऊ के जियामऊ इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शत्रु संपत्ति हथियाकर उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप है। इनके खिलाफ शिकायत हजरतगंज कोतवारी में जियामऊ के प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल ने की थी। इन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि मुख्तार अंसारी जिस जमीन पर कब्जा कर रखा है, वह मो. वसीम के नाम पर दर्ज थी। वसीम पाकिस्तान चले गए, उसके यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज हुई थी। इसी दौरान मुख्तार और इसके बेटों ने फर्जी दस्तावेजों को बनवाकर जमीन पर कब्जा कर लिया था।
यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार बोर्ड 10वीं का आज जारी हो सकता है रिजल्ट