गिरिडीह: एक पिता ने अपने मासूम बच्चे के साथ हो रही दरिंदगी और अपनी बीवी की अश्लील फोटो के साथ पुलिस के आगे गुहार लगाई है। मामला गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के गांवा थाना के खरसान का बताया जा रहा है। जहां मोहम्मद जाकिर नामक शख्स ने जिले के एसपी को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके मोबाईल पर मोबाइल में किसी अज्ञात नंबर से एक वीडियो भेजा गया। इस विडियों में उनकी पत्नी का अश्लील फोटो के साथ आरोपी है और यह आरोपी ही उनके बेटे को बेरहमी से पीट रहा है। इसके कुछ देर बाद एक और फोटो आया, उसमें एक व्यक्ति पिस्टल के साथ दिख रहा है। जाकिर नें बताया कि वो केरल में कुक का काम करता है। और दस दिन पहले ही वो केरल गया। इसके कुछ दिन बाद ही जाकिर को उसके मोबाइल में किसी अज्ञात नंबर से एक वीडियो भेजा गया। वीडियो भेजने वाला ही आरोपी बताया जा रहा है।
बता दें सोशल मीडिया में वायरल विडियो में एक व्यक्ति एक मासूम बच्चे को बेहरमी से पीट रहा है इसके बाद उसका मुंह दबाकर उसे मारने पर उतारू है। और उसकी ये सारी हरकत एक मोबाइल में भी रिकॉर्डिंग हो रही है। विडियों में मासूम के साथ अमानवीय हरकत करने वाला बड़ी निडरता से मासूम का मुंह दबाए हुए है। इस मामले को लेकर गिरिडीह के तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि बच्चे की मां खुद ही इसके पास भागकर गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि मां ने कोर्ट में बयान भी दी है कि अब वो इसी वीडियो बनाने वाले के साथ रहना चाहती है। ऐसे में पुलिस कुछ कर नहीं सकती। अब सवाल ये है कि मां ने कोर्ट में अपने बयान क्या कहा ये अलग मामला है। लेकिन क्या इन सब बातों का हवाला देकर पुलिस अपने काम से पीछे कैसे हट सकती है। जिस तरह से एक मासूम के साथ वायरल वीडियो में व्यक्ति जो कर रहा है उसके खिलाफ पुलिस की कोई कारवाई नहीं होना। वहीं अब बात ये निकल कर सामने आ रही कि फोटो आने के चंद मिनट बाद जब कॉल आया, और काल करने वाले ने जाकिर को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसे पांच लाख नहीं मिले, तो वो उसकी पत्नी और बेटे को जान से मार देगा। इसके बाद जाकिर ने एसपी को आवदेन देकर मामले में कारवाई करने और अपनी पत्नी और बेटे को बचाने का गुहार लगाया है।