JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के पास दोमुहानी से साकची की तरफ जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां इस घटना में चालक को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान कदमा मरीन ड्राइव प्रतिमा नगर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती वासी एकत्रित हुए और ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। जहां एक युवक चोटिल हो गया। उसे इलाज के लिए कदमा वीणापानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से चालक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही कदमा पुलिस मरीन ड्राइव पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चालक नशे में था जिसकी वजह से ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिहार में बुर्का बैन को लेकर BJP पर भड़की JDU.. नीरज कुमार ने कहा- धार्मिक हस्तक्षेप स्वीकार नहीं
Burqa Ban Controversy: बिहार की राजनीति में इन दिनों एक नया विवाद चर्चा में है, जिसकी शुरुआत सर्राफा व्यवसायियों द्वारा...




















