JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव के पास दोमुहानी से साकची की तरफ जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां इस घटना में चालक को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान कदमा मरीन ड्राइव प्रतिमा नगर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही बस्ती वासी एकत्रित हुए और ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। जहां एक युवक चोटिल हो गया। उसे इलाज के लिए कदमा वीणापानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से चालक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही कदमा पुलिस मरीन ड्राइव पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चालक नशे में था जिसकी वजह से ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार बोले- बिहार की जनता का धन्यवाद.. जानिए जीत के बाद सम्राट चौधरी ने क्या कहा
NDA की जीत के बाद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि बिहार विधान सभा...




















