दिनांक: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दिनांक 08 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को प्रातः 11:00 बजे, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा, वाराणसी में मंडलीय समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में माननीय सांसद या उनके द्वारा नियुक्त उनके प्रतिनिधि शामिल होते है। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी करेंगे।सांसद श्री रूडी ने पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से प्राप्त समस्याओं और प्रस्तावों के आलोक में एक व्यापक एजेंडा डीआरएम को प्रेषित किया है।
इस एजेंडे में सिवान से छपरा, पटना के लिए सुबह और शाम में दो जोड़ी डीएमयु चलाने की विशेष मांग, छपरा जंक्शन के विभिन्न विकास कार्य जैसे उत्तर दिशा में पथ निर्माण, निकास द्वार, प्लेटफॉर्म 7 व 8 पर फर्श एवं शेड निर्माण, पार्किंग तथा बस स्टैंड की व्यवस्था, छपरा कचहरी स्टेशन के विकास एवं गाड़ियों के ठहराव, थावे से पटना तक रेल संचालन में संशोधन, आरओबी से जुड़े स्थानीय संपर्क मार्ग की मांग, लिच्छवी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल करना, छपरा-भटनी पैसेंजर सेवा की बहाली, छपरा व थावे के बीच डीएमयू सेवा, रेलवे भूमि की मापी एवं अतिक्रमण मुक्ति, छपरा नगर निगम से समन्वय कर जल निकासी व्यवस्था और रिविलगंज हॉल्ट पर भवन निर्माण से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया है। साथ ही सिवान जिले के मैरवा स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग भी एजेंडा में सम्मिलित है।
सांसद श्री रूडी ने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि रेलवे से जुड़ी समस्याएं एवं सुझाव सांसद कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18003456222 पर साझा करें, ताकि उन्हें आगामी बैठक में रेलवे अधिकारियों के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके।इस बैठक में मंडल समिति के सदस्य सांसदों के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (वाराणसी, उ.प्र.), श्री जनार्दन सिंह सिग्रिवाल (महाराजगंज, बिहार), श्री उज्जवल रमण (प्रयागराज, उ.प्र.), श्री धर्मेन्द्र यादव (आजमगढ़, उ.प्र.), श्री सनातन पाण्डेय (बलिया, उ.प्र.), श्री कमलेश पासवान (बाँसगाँव, उ.प्र.), डॉ. विनोद कुमार बिन्द (भदोही, उ.प्र.), श्री विरेन्द्र सिंह (चन्दौली, उ.प्र.), श्री शशांक मणि (देवरिया, उ.प्र.), श्री राजीव राय (घोसी, उ.प्र.), श्री अफजाल अंसारी (गाजीपुर, उ.प्र.), श्री रविन्द्र शुक्ला ‘रवि किशन शुक्ला’ (गोरखपुर, उ.प्र.), श्री शब्बू सिंह कुशवाहा (जौनपुर, उ.प्र.), श्री विजय कुमार दूबे (कुशीनगर, उ.प्र.), श्री दरोगा प्रसाद सरोज (लालगंज, उ.प्र.), सुश्री प्रिया सरोज (मछलीशहर, उ.प्र.), श्री पंकज चौधरी (महाराजगंज, उ.प्र.), सुश्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर, उ.प्र.), श्री प्रवीण पटेल (फूलपुर, उ.प्र.), श्री रमाशंकर राजभर (सलेमपुर, उ.प्र.), डॉ. आलोक कुमार सुमन (गोपालगंज, बिहार) एवं सुश्री विजयलक्ष्मी देवी (सीवान, बिहार) सहित राज्यसभा से सुश्री सीमा द्विवेदी (जौनपुर, उ.प्र.), डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (गोरखपुर, उ.प्र.), सुश्री संगीता यादव (गोरखपुर, उ.प्र.), सुश्री जया बच्चन (संत रविदास नगर, उ.प्र.), श्री नीरज शेखर (बलिया, उ.प्र.), डॉ. संगीता बलवन्त (गाजीपुर, उ.प्र.), कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (कुशीनगर, उ.प्र.), सुश्री दर्शना सिंह (चन्दौली, उ.प्र.) एवं सुश्री साधना सिंह (चन्दौली, उ.प्र.) भाग लेंगे।
बता दें इन मांगों के तहत निम्न प्रस्ताव रखे गए
•सिवान से छपरा, पटना के लिए सुबह और शाम में दो जोड़ी डीएमयु चलाने की विशेष मांग।
•छपरा कचहरी स्टेशन को वैकल्पिक टर्मिनल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।
•छपरा जंक्शन परिसर में सफाई, निकास द्वार और यात्री सुविधाओं का विस्तार।
•मैरवा स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के ठहराव की बहाली।
•रेलवे भूमि की मापी कर अतिक्रमण मुक्त कर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने का प्रस्ताव।
•कोरोना काल में बंद ट्रेनों की बहाली और यात्री लोड को संतुलित करने हेतु ठहराव का पुनर्विचार।
•ग्राम करिंगा के लिए आरओबी से संपर्क मार्ग की विशेष मांग।
•सांसद श्री रूडी ने रेलवे मंडल से जुड़ी समस्याएं व सुझाव टोल फ्री नंबर 18003456222 पर भेजने की अपील की है, ताकि उन्हें बैठक में प्रभावी रूप से उठाया जा सके।