गया पहुंचे गिरिराज सिंह ने लालू फैमिली पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने बेटे को लॉन्च करना चाहते हैं और वह भी अपने डीएनए (DNA) पर। क्योंकि बेटे की कोई अपनी कमाई तो नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के डीएनए में लूट, बलात्कार, डकैती, फिरौती है। यह सारे आपके रोजगार के मॉडल है।
उन्होंने कहा कि अब लालू का मॉडल आज का कोई नौजवान नहीं लेगा। उस समय लोग कहते थे कि बेटा सो जा गब्बर सिंह आ जाएगा। वैसे हीं अब कहेंगे बेटा भूलकर भी लालू के मॉडल को मत देखना। इनके राज में बच्चों को कहते थे शाम से पहले घर वापस आ जाना। यही इनका मॉडल था। बिहार की जनता और 30 साल के महिला-पुरुष जो हैं उनको भी मालूम है कि आपके (लालू) राज में शादी करके जो पति-पत्नी लौटते थे, उन्हें गाड़ी से उतार लिया जाता था। तो विकास का मॉडल यही होगा न।
भाजपा का तेली अधिकार सम्मेलन.. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जाति गोलबंदी शुरू
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को खटारा गाड़ी बताने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा है कि क्योंकि उन्होंने गाड़ी देखी हीं नहीं, वह तो बैलगाड़ी वाले थे। यह गाड़ी बिहार सरकार और नीतीश कुमार की सोच,नरेंद्र मोदी का सपोर्ट वाली सरकार है। बिहार में सड़कों का जाल,रेल लाइन का विकास,बिजली है। अब लोग धक्का धक चल रहे है और फटाफट काम कर रहे हैं। तेजस्वी के कहने से बिहार की जनता फिर से अंधेरे में नहीं रहेगी, लालटेन युग में..अब सब उजाले में हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए अभी 17 पुल हो गए है। यहीं बदलता हुआ बिहार है जहां सड़कों का जाल बिछ गया है। यहां बिजली की उपलब्धता है। गया में आने वाले समय में टेक्सटाइल का एक नया रूप देखने को मिलेगा। क्योंकि अब पावर, एयर जेट बड़ी-बड़ी मशीन आएगी, अब नया कायाकल्प होगा।
सी-वोटर्स में तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनने के दावे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बताने में हम किसी को थोड़े रोक रहे हैं वो होगा खोदा पहाड़ निकली चुहिया। उनका एम वाई समीकरण अब रिजेक्ट हो चुका है। यह गलतफहमी में है, जो भी बता रहे है। उन्होंने कहा कि यहां एनडीए की सरकार है और एनडीए की हीं सरकार बनेगी। एनडीए की सरकार में बिहार सीएम का चेहरा कौन होगा, इसपर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, लेकिन सीएम का चेहरा नहीं बताया।