रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के कार्य शैली पर सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ साठगांठ में चुनाव आयोग कार्य कर रही है. झारखंड का 5 जनवरी को सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है.चुनाव आयोग दौरा रांची में हुआ हमलोगों ने आयोग अवगत करने का काम किया था. वहीं उन्होंने मांडू-रामगढ़ और खिजरी सिल्ली को अलग-अलग चरण में बांटने को लेकर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि चुनावी सभा कर क्षेत्र को प्रभावित करने की साजिश भाजपा चुनाव आयोग के द्वारा रची गई है. कोई उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा को बंटी बबली का संज्ञा देते हुए कहा कि झारखंड के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की घोषणा से पहले हिमंता विश्व सरमाको मालूम रहता है सोशल मीडिया पर ट्वीट किया जाता है. पूरा पटकथा असम भवन हुआ है और अनुमोदन दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय बीजेपी पार्टी से हुई है. वही असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा पर तंज करते हुए कहा कि असम का काला जादू झारखंड में नहीं चलेगा अगर वह असम से है तो यहां कोलकाता का बंगाली बाबा बैठा हुआ है.
बड़ी टूट! RJD में भूचाल: रोहिणी आचार्य ने छोड़ी पार्टी और परिवार, तेजस्वी के करीबी पर गंभीर आरोप
बिहार की राजनीति में एक और बड़ा धमाका हो गया है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद...




















